
एसएसपी अभिषेक यादव के कुशलमार्ग निर्देशन में नई मंडी थानाप्रभारी पंकज पंत व उनकी टीम ने घटना को कम समय में वर्कआउट करते हुए शत प्रतिशत की बरामदगी
मुज़फ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक यादव एक ऐसे कप्तान माने जाते हैं जिन्होंने कठिन एवं चुनौतीपूर्ण दौर में कार्य किया उन्होंने मुज़फ्फरनगर में दिखा दिया की यदि कोई कप्तान लगन मेहनत और शक्ति के साथ ईमानदारी से काम करें तो वह अपने दम पर निजाम को बदल सकता है।
जी हां एसएसपी अभिषेक यादव के कुशलमार्ग निर्देशन में नई मंडी थानाप्रभारी पंकज पंत व उनकी टीम ने एक घटना को वर्कआउट करते हुए शत प्रतिशत बरामदगी सहित चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए दो चोरो को गिरफ्तार कर जेल की हवा खिलाई हैं।
नई मंडी थानाप्रभारी पंकज पंत की पुलिस टीम एक टीम वर्क भावना के साथ काम करते हुए अपराध उन्मूलन अभियान को अमलीजामा पहनाकर अपराधियों की कमर तोड़ते हुए वास्तव में बहुत ही काबिले तारीफ भरे काम कर रही हैं।
आज भी नई मंडी पुलिस ने एक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि वादी नेपाल सिंह ने गत दिनाक 30.03.2022 को थाना नई मण्डी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि वादी के स्कूल में अज्ञात द्वारा चोरी की घटना को कारित किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी थी जिसपर आज थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए दो चोर अभियुक्तों को चाँदपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया हैं।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम इरफान पुत्र कल्लू निवासी सुबाषनगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर व रिजवान पुत्र जमील निवासी मदीना कालौनी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर बताये जा रहें हैं।
थाना नई मंडी पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों से 02 भगोने, 02 प्लेट भगोना व 09 प्लेट, 06 गिलास, 06 कटोरी व 02 ट्रै स्टील, 01 ट्रै प्लास्टिक व 02 टिफिन, 01 जग, 01 होटकेश चोरी हुआ सामान बरामद किया है इसके अतिरिक्त एक एक बुलेरो मैक्स पिकअप नं0 UP 12 AT 8780 भी बरामद किया है।
झाँसी से ब्यूरो रिपोर्ट सतेन्द्र कुमार