
इंदौर -: युवती की सगाई हुई तो मंगेतर को फोटो भेजकर सगाई तुड़वा दी।घटना एमजी रोड थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम अहमद फैज है। उसके खिलाफ 24वर्षीय युवती ने शिकायत की थी। युवती ने बताया था कि वह न्यू सियागंज स्थित एक कोचिंग में पढ़ने जाती थी।इसी दौरान उसके साथ पढ़ने वाले युवक अहमद फैज निवासी देवास ने अमन नाम से दोस्ती की और उससे मिलने लगा। एक बार उसने कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और शीरीरिक संबंध बनाए। निर्वस्त्र फोटो खींचे और वीडियो भी बनाए। पांच महीने पहले युवती को पता चला कि अमन नाम से दोस्ती करने वाले युवक ने उसे धोखा दिया है।उसका असली नाम अहमद फैज है। इसके बाद थाने में रिपोर्ट लिखाई।
पीड़िता ने बताया कि सच्चाई पता चलने पर उसने घरवालों को
जब सच्चाई पता चली तो बात बंद कर दी। इस पर युवक ब्लैकमेल करने लगा और बदनाम करने की धमकी देने लगा। पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।