भिण्ड, 30 जनवरी। मध्यप्रदेश के भिण्ड में नाबालिगाें से शराब विक्रय कराने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया है कि मुखबिर के जरिए कल सूचना मिली थी कि भिण्ड शहर में कुछ लोग अवैध शराब का धंधा कर रहे हैं। यह लोग हरियाणा से अंग्रेजी ब्रांड की शराब लाकर शहर के वायपास मार्ग, मेला मैदान, बस स्टैंड सहित कई अन्य क्षेत्रों में गरीब वर्ग के नाबालिग बच्चों के माध्यम से विक्रय करावा रहे हैं। इसकी पड़ताल करने में पता चला कि अवैध शराब को फुटपाथ पर रहने वाले गरीबों के बच्चों को शहर के कासिम खान और बॉबी खान द्वारा दी जाती है। आरोपियों ने शराब तस्करी के लिए 8 से 10 नाबालिग लड़कों का गिरोह तैयार किया है। शराब विक्रय में लिप्त नाबालिग बच्चों से मिली जानकारी के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।