दुर्ग संभागीय संयुक्त संचालक ने लिखा पत्र
राजनांदगांव, 19 मार्च। जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव हेतराम सोम के खिलाफ छत्तीसगढ़ पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा की गई वेतन घोटाले की शिकायत के आधार पर संयुक्त संचालक संभाग दुर्ग द्वारा संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को एक पत्र लिखकर हेतराम सोम जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव के विरुद्ध तत्काल नामजद अपराध पंजीबद्ध करने पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव को निर्देशित करने बाबत एक पत्र जारी किया है । आपको बता दें कि हेतराम सोम हमेशा से विवादित रहे हैं इनके कार्यकाल में हमेशा भ्रष्टाचार होता रहा है । राजनांदगांव में भी बर्तन घोटाले और वेतन घोटाले के चलते लगातार इनके विरुद्ध शिकायतें हो रही हैं और इसी को देखते हुए संभागीय संयुक्त संचालक ने हेतराम सोम के विरुद्ध अपराध दर्ज करने के लिए अनुशंसा संचालक को कि हैं।
अब देखना यह है कि संचालक द्वारा कब हेतराम सोम जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करा कर कार्यवाही करती है ।