मध्य प्रदेश:- एक तरफ जहां मंत्री मंडल विस्तार को लेकर अटकलें तेज हैं. तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली तलब किया गया है. ऐसे समय में शिवराज को दिल्ली तलब करने के बाद सियासी हलचल तेज है. माना जा रहा है कि या तो शिवराज को बड़ा पद मिल सकता है या फिर पार्टी की तरफ से समझाइस भी मिल सकती है. तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपना रोड शो शुरू कर दिया है. आज जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष पद ग्रहण करेंगे.
मंत्रिमंडल विस्तार में अड़चन बने जातिगत समीकरण
मध्य प्रदेश में कयास है कि आज मंत्रि मंडल विस्तार किया जा सकता है, लेकिन इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी अभी जातिगत समीकरणों के आधार पर चेहरों का चयन नहीं कर पाई है. यही कारण है कि विस्तार में इतनी देरी हो रही है.
लोकसभा की तैयारी में लगेंगे शिवराज
देश में होने वाले लोकसभा चुनावों में अब महज कुछ ही महीनों का समय बचा हुआ है. लिहाजा मंत्रिपरिषद का विस्तार मुश्किल माना जा रहा है. ऐसे में उनके फिलहाल केंद्र में मंत्री बनने की संभावना बहुत कम नजर आ रही हैं. आने वाले लोक सभा चुनाव में पार्टी शिवराज सिंह चौहान को विदिशा लोक सभा सीट से चुनाव भी लड़ा सकती हैं.
आज हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार
मध्य प्रदेश में मंत्री मंडल विस्तार को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि आज विस्तार किया जा सकता है. दिल्ली में सीएम मोहन की पार्टी आलाकमान से मुलाकात के बाद चेहरे तय हो चुके हैं, अब बस उनकी औपचारिक घोषण और शपथ होना बाकि है.
शिवराज सिंह चौहान दिल्ली तलब
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली बुलाया गया है. यहां वे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद आज पहली बार दिल्ली जा रहे हैं शिवराज सिंह चौहान ऐसा माना जा रहा है पार्टी उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चा करेगी.