धरमजयगढ़, 27 दिसंबर। लकड़ी तस्करी का गढ़ माने जाने वाले छाल वन परिक्षेत्र में सागौन की बल्लियों से भरा जाइलो वाहन पकड़ाए जाने का मामला सामने आया है। वहीं इस मामले में संलिप्त तस्कर वाहन छोड़ फरार होने में कामयाब हुए। इस संबंध में विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात वन विभाग के अधिकारियों को सागौन लकड़ी तस्करी की सूचना मिली। मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर वन अमला मुस्तैदी के साथ निगरानी में जुट गया। जिसके बाद शनिवार की देर रात 3 बजे के करीब रात्रि गस्त के दौरान बनहर के मुड़ापारा गर्ल्स हॉस्टल के पास घेराबंदी करते हुए वाहनों की जांच शुरू की। इसी बीच उस रास्ते से गुजर रहे जाइलो वाहन चालक व उसमें सवार अन्य लोग फिल्मी स्टाइल में वाहन छोड़ फरार हो गए। जिसके बाद वन अमले ने वाहन के पास जाकर देखा तो पुरी गाड़ी सागौन की बल्लियों से भरी हुई थी। विभागीय अधिकारी ने बताया कि वाहन में सागौन की 7 नग बल्ली कुल 0.530 घन मीटर पाई गई है।
अधिकारी ने बताया कि वाहन के नम्बर के आधार पर सर्च किये जाने पर पता चला है कि उक्त गाड़ी किसी छविलाल पटेल के नाम पर है। उन्होंने बताया कि वाहन मालिक के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं सागौन से भरे जाइलो वाहन क्रमांक सीजी 12 डी 2146 को ज़ब्त कर संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी टीम की मुस्तैदी के कारण ही बेशकीमती सागौन लकड़ी की इस खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है।
गौरतलब है कि छाल वन परिक्षेत्र में नवपदस्थ रेंजर के पदभार संभालने के बाद लकड़ी तस्करों के खिलाफ यह पहली बड़ी कार्रवाई सामने आई है।
#diesel #petrol america Assam bats Bhupsh Baghel Bilashpur caught Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel community corona infected Covid Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery filled forest area found in Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity india Jagdalpur Jagdalpur district lockdown Lockdowninchhattisgarh Omicron patients PM Narendra modi Police Raigarh with teak xylo vehicle