दुर्ग:- सीबीआई की टीम पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी रहे आशीष वर्मा के पदुमनगर घर पर सर्चिंग अभियान में पहुंची. 26 मार्च को भी सीबीआई की टीम आशीष वर्मा के घर पहुंची थी, लेकिन घर पर कई सदस्य नहीं होने पर एक नोटिस चस्पा कर लौट गई थी. 26 मार्च को दुर्ग और भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और कुछ अफसरों के घर पर सीबीआई ने दबिश दी थी.
भूपेश बघेल के ओएसडी के घर सीबीआई: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा के पदुमनगर स्थित घर पर सीबीआई की टीम ने आशीष वर्मा से पूछताछ भी की. सीबीआई की टीम ने करीब 4 घंटे तक आशीष वर्मा के घर पर जांच की. बताया जा रहा है कि जमीन के कागजात समेत अन्य दस्तावेज लेकर टीम लौट गई है.
आशीष वर्मा ने बताया कि 26 मार्च को सीबीआई की टीम आई थी, उस समय परिवार के साथ कश्मीर टूर पर थे और वापस आने के बाद नोटिस चस्पा में दिए गए मोबाइल नंबर पर आने की सूचना देने पर सीबीआई की टीम आई थी और अपनी जांच कार्यवाही कर वापस चले गई है. सीबीआई की टीम ने ऑनलाइन सट्टा एप्प के प्रमोटर के संबंध में पूछताछ की है.
जब सीबीआई टीम आई थी तो मैं यहां नहीं था, मैं कश्मीर टूर पर अपनी फैमिली के साथ गया था. जब मैं यहां आया तो पता चला कि मेरा घर सील कर दिया गया है. मैंने जो नंबर दिया गया था, उस पर कॉल किया और एक लेटर भी दिया कि मैं उपस्थित हो चुका हूं, आप लोग आ जाइये और सर्च कर लीजिए. आज टीम आई थी.उन्होंने सर्च किया. उनके हाथ कुछ नहीं लगा है-आशीष वर्मा
आशीष वर्मा ने यह भी बताया कि पिछले समय भी ईडी का छापा पड़ा था. मेरा आईटीआर फाइल है. मेरे घर की पुश्तैनी जमीन की फोटो कॉपी लेकर गए हैं. उन्होंने कुछ लोगों का नाम लिया तो मैंने कहा कि मैं नहीं जानता, पेपर में नाम पढ़ा है.