गौरेला पेंड्रा मरवाही:- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके है.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की होनहार छात्रा प्रेक्षा जैन ने कॉमर्स सब्जेक्ट के साथ 12वीं में 97% अंकों के साथ पूरे जिले का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया.
सीबीएसई 12वीं में 97 प्रतिशत: प्रेक्षा ने बातचीत में बताया कि पढ़ाई की शुरुआत से ही नियमितता बनाए रखी. 12वीं क्लास में पहुंचते ही गोल सेट कर लिया था. इसलिए सेशन शुरू होने से ही पढ़ाई शुरू की. ऑनलाइन भी पढ़ाई करती थी और हर चीज को रिवाइज करती रही. प्रेक्षा ने बताया कि उनके पैरेंट्स और टीचर्स उन्हें काफी सपोर्ट करते हैं.प्रेक्षा का सपना UPSC की तैयारी कर प्रशासनिक सेवा में जाने का है.
10वीं बोर्ड में भी जिले में किया टॉप: प्रेक्षा की मां नैना जैन ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि उनकी बेटी अच्छा नंबर लाएगी. नैना जैन ने बताया “बेटी शुरू से ही पढ़ने में अच्छी है. पहले सीजी बोर्ड में पढ़ी थी 9वीं क्लास से सीबीएसई बोर्ड में आई. शुरू में थोड़ी मुश्किल हुई. लेकिन बेटी ने मेहनत की. 10वीं बोर्ड में 93 प्रतिशत के साथ जिले में टॉप किया. लेकिन उसी समय उसने 12वीं बोर्ड के लिए अपना टारगेट सेट कर दिया. बेटी ने हमारा बहुत मान बढ़ाया. काफी खुशी हो रही है.