‘
भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री में आज सुबह लगी आग ने शहर में भयानक तबाही फैलाई है। इस हादसे में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, भीषण ब्लास्ट के चलते कई लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है, कि दोनों फैक्ट्रियां बिना परमिशन के संचालित की जा रहीं थी। इस बात का दावा हरदा से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने किया है। इसी बीच अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बड़ा आरोप लगाा है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाते हुए कहा, कि पटाखा फैक्ट्री का मालिक भाजपा @BJP4MP से जुड़ा हुआ है। सरकार की शय, साँठ-गाँठ, संरक्षण और सहयोग से इस अवैध फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। इतने बड़े पैमाने पर अवैध फैक्ट्री का संचालन बिना सरकार की जानकारी और सहयोग के संभव नहीं है। प्रदेश में इस तरह की ये पहली घटना नहीं है। कुछ साल पहले झाबुआ जिले के पेटलावद में यही हुआ था! लेकिन, सरकार ने सबक नहीं सीखा और उसी का नतीजा है कि हरदा दहल गया।
उमंग सिंघार ने कहा, कि इस से पहले भी कई बार इस अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके,भीषण आग लगने की घटना हो चुकी है इसके बावजूद भी सरकार ने सुंध ना लेते हुए जनता की जान को जोखिम में डाल कर अवैध फैक्ट्री का संचालन होता रहा। मुख्यमंत्री @CMMadhyaPradesh बताए बेक़सूरों की जान जाने का कौन जीमेदार है? इस घटना का कौन जिम्मेदार है?
फटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से जनधन की हानि की जांच हेतु माननीय सदस्य रामकिशोर दोगने की अध्यक्षता में विधायक अभिजीत शाह के साथ जांच समिति का गठन किया गया है। जांच समिति तीन दिवस में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी। पेटलावद के बाद हरदा हादसे # MP सरकार ने कोई सबक सीखा हो, तो प्रदेशभर की पटाखा फैक्ट्रियों की निष्पक्षता से जांच कर उन्हें रहवासी इलाकों से हटाया जाए।