रायपुर। मेसर्स टोपेस्टो प्राइवेट लिमिटेड के संचालकों को 112 करोड़ के फर्जी आईटीसी पारित करने के मामले में सेंट्रल जीएसटी ने पकड़ा है. संचालक तबरेज अमदानी समेत चार लोगों को 14 दिन की रिमांड पर लिया गया केन्द्रीय जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, रायपुर के अधिकारियों ने मैसर्स टोपिस्टो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के परिसर पर निवारक कार्रवाई की.
यह पाया कि उक्त फर्म किसी भी प्रकार के माल या सेवाओं की आपूर्ति किए बिना बड़े पैमाने पर फर्जी बिल बनाने और नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट पारित करने में लिप्त हैं.