रायगढ़ :- परिवहन विभाग ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 106 स्कूल बसों को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है. छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने बसों का निरीक्षण शिविर आयोजित किया था. जिसमें जिले की 106 स्कूल बसें शामिल नहीं हुई. जिसके बाद इन बसों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया.
स्कूल बसों का फिटनेस चेकअप: परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिला परिवहन विभाग की तरफ से 21, 22 और 29 जून को शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में सर्वोच्च न्यायालय की नियुक्त समिति द्वारा निर्धारित 16-सूत्रीय निर्देशों के अनुसार स्कूल बसों की चेकिंग करने शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में प्रदेशभर की बसें पहुंची लेकिन 106 स्कूल बसों को शिविरों में नहीं लाया गया. जिसके बाद उनके संचालकों को नोटिस जारी किए गए. संचालकों की तरफ से कोई जवाब न मिलने पर विभाग ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की. उड़न दस्ते को बसों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया.
बसों पर जुर्माना: परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि 26 जुलाई को एक निजी स्कूल और एक विश्वविद्यालय की बसों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 11 वाहन खराब पाए गए. उन्होंने बताया कि इन पर 55,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. संबंधित संस्थान को गाड़ियों के आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं.