कांकेर। जिले में देर रात हुए सड़क हादसे में 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये तीनों दोस्त एक साथ बाइक से शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। हादसा बांदे थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक बेलगाल गांव निवासी पूर्व जनपद अध्यक्ष सोन सिंह पवार का बेटा हेमलाल पवार, मनेश पवार और प्रतापपुर निवासी राहुल बघेल तीनों एक ही बाइक पर एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार देर रात बांदे बस्ती जा रहे थे। इसी दौरान रात 10 बजे पखांजूर-बांधे मार्ग, बिजली ऑफिस के पास पहुंचे थे कि मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई।
हादसा होते देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो हेमलाल पवार की मौत हो चुकी थी। वहीं बाकी घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाते समय में धमतरी से करीब 10 किमी पहले ही राहुल बघेल ने भी दम तोड़ दिया। मनेश पवार का उपचार अभी अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।