आरंग :- राजधानी रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और युवती से कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान युवती प्रेग्नेंट हो गई, तब आरोपी ने पीड़िता को अपनाने से मना कर दिया। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक नोमेश कहार ने गांव की लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उससे कई बार दुष्कर्म किया। जब युवती प्रेग्नेंट हो गई तो आरोपी युवक ने अपनाने से मना कर दिया।
उन्होंने ये भी बताया कि जब पीड़िता 04 माह की गर्भवती थी तब गांव में बैठक बुलाई गई थी, जिसके बाद आरोपी युवक ने युवती को अपने साथ रखा। पीड़िता अभी 7 महीने की गर्भवती है लेकिन अब युवक उसे अपनाने से मना कर रहा है।