
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज बनाने का ऐलान किया है। वहीं नगरीय क्षेत्रों में सांस्कृतिक महत्व वाले जीवनोपयोगी वृक्षों का रोपण करने के निर्देश भी दिये है। आगामी कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूरे राज्य में कृष्ण कुंज में वृक्षों के रोपण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को वृक्षारोपण के लिए वन विभाग को न्यूनतम एक एकड़ भूमि का आबंटन करने के दिए निर्देश देते हुए बताया की वृक्षारोपण स्थल का नाम कृष्ण कुंज होगा।