रायपुर 11 नवंबर 2022। छत्तीसगढ़ के एक और मेडिकल कॉलेज में MBBS की सीटें बढ़ गयी है। महासमुंद मेडिकल कालेज में MBBS की सीटें बढ़कर अब 100 से 125 हो गयी है। ये 25 सीटें EWS कोटे से भरी जायेगी।
इससे पहले महासमुंद मेडिकल कालेज में 100 सीटों पर ही दाखिले की अनुमति थी, लेकिन अब इन सीटों में बढ़ोत्तरी का आदेश NMC ने जारी कर दिया है।