रायपुर 15 सितंबर 2022। विवेक शुक्ला अब राज्यपाल के नए एडीसी होंगे। राज्य सरकार ने 2 आईपीएस की जिम्मेदारी बदली है। 2012 बैच के विवेक शुक्ला अभी 10 वीं बटालियन बीजापुर में कमांडेंट के तौर पर पदस्थ थे। वही राज्यपाल के एडीसी सूरज सिंह परिहार को रायपुर PHQ में पोस्टिंग दी गई।
