जांजगीर चांपा :- जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ ब्लॉक में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. भिलौनी गांव के लोगों ने जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर से रोजगार सहायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.जिसमें ग्रामीणों से पैसा लेकर पुराने भवन को नया भवन दिखाने और निर्माणाधीन चर्च को प्रधानमंत्री आवास बनाकर जिओ टैग करने का आरोप लगा है.
आरोपों के बाद हुई जांच : मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर जांच टीम मौके पर पहुंची. टीम ने ग्रामीणों के साथ रोजगार सहायक और संबंधित पंचायत से पूछताछ की. टीम अपनी जांच रिपोर्ट जल्द ही अफसरों को सौंपेगी.
तीन अधिकारियों की टीम ने की जांच : पामगढ़ विकासखंड के भिलौनी गांव में पामगढ़ जनपद पंचायत से तीन अधिकारियों की टीम पहुंची.गांव के सरपंच और पंच, शिकायतकर्ता को बुलाकर जांच की कार्रवाई शुरू की. शिकायतकर्ता हीरा मणि बघेल भी मौके पर मौजूद थे.शिकायतकर्ता ने जांच टीम के सामने 27 पुराने मकानों को नया दिखाकर जिओ टैग करने का आरोप लगाया.
चर्च को भी बना दिया पीएम आवास : शिकायतकर्ता ने इस दौरान पक्के मकान मालिकों से पैसा लेकर पीएम आवास स्वीकृत कराने के साथ कई हितग्राहियों का निजी जमीन होने के बाद भी सरकारी जमीन में आवास स्वीकृत करने की बात कही.इसके अलावा हीरामणि बघेल ने रोजगार सहायक पर तीन साल से निर्माणाधीन चर्च को भी प्रधानमंत्री आवास के लिए जिओ टैग करने का आरोप लगाया है.
पुराने भवन को बता दिए नया : आपको बता दें कि भिलौनी गांव में पीएम आवास स्वीकृत कराने के नाम पर नियमों की अनदेखी की गई.साथ ही साथ पुराने भवन को फिर से रंग रोगन करके पीएम आवास बताने समेत कई गंभीर शिकायतें की गई. इन सभी आरोपों की जांच टीम ने की है. जिसमें शिकायतकर्ता के साथ रोजगार सहायक और ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों से सामने बयान लिया गया.टीम ने जांच रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को सौंपने की बात कही है.
आपको बता दें कि पीएम आवास का लाभ जरुरतमंदों को मिले इसके लिए सरकार ने कई तरह के नियम और शर्तें बनाई है.राज्य सरकार का भी प्रयास है कि गरीबों के सिर पर पक्की छत हो. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों मे रोजगार सहायक और जिम्मेदार कर्मचारी नियमों में भी सेंधमारी करके गड़बड़ी करने में आमादा हैं.जिसकी शिकायत अब जिला प्रशासन से की गई.