रायपुर :- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक में वन और जलवायु परिवर्तन विभाग, कौशल विकास विभाग और सैनिक कल्याण बोर्ड के कामों की समीक्षा करेंगे। सीएम दोपहर 12 बजे वे नया रायपुर स्थित महानदी भवन पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री कार्यालय में अधिकारियों से फीडबैक लेंगे।
दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें वन क्षेत्रों में चल रहे कार्य, पौधारोपण अभियान और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा होगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे वे कौशल विकास विभाग की बैठक लेंगे, जिसमें युवाओं को स्वरोजगार, प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर मंथन किया जाएगा।
दोपहर 4 बजे राज्य सैनिक बोर्ड की बैठक से होगा। इस बैठक में पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।