रायपुर:- राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र स्थित गैलेक्सी आईलैंड सोसाइटी में नशे में धुत महिलाओं पर चाकूबाजी और मारपीट का आरोप लगा है. जिससे सोसायटी में हड़कंप मच गया. आरोप है कि महिलाओं ने घर और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश सिंह के सिर पर हमला कर उन्हें घायल भी कर दिया.
शराब के नशे में धुत महिलाओं का उत्पात:
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी महिलाओं की पहचान किरण सिंह राजपूत और रेशमा किरण के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों सोसाइटी में नशे की हालत में इस घटना को अंजाम दिया.
सोसाइटी अध्यक्ष पर हमला:
दोनों महिलाओं पर आरोप है कि उन्होंने राजेश सिंह से गालीगलौज के बाद उनके चेहरे पर चाकू से हमला किया और उनका सिर फोड़ दिया. सोसाइटी में उत्पात मचाने के दौरान दोनों महिलाओं ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़े और घरों में भी तोड़फोड़ की.
दोनों युवतियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार:
वही घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
महिलाओं ने सोसायटी अध्यक्ष पर भी दर्ज कराया केस:
इसी के साथ, आरोपी महिलाओं की शिकायत पर सोसाइटी अध्यक्ष राजेश सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. बहरहाल विधानसभा थाना पुलिस पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और सभी पक्षों से पूछताछ कर रही है.