नारायणपुर:- वनांचल और नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के धनोरा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां जादू-टोने के शक में एक अधेड़ ग्रामीण का सर धड़ से अलग कर निर्मम हत्या कर दी गई. इस नृशंस हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
नारायणपुर पुलिस ने दी जानकारी:
रविवार शाम को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जानकारी जारी की गई है. जिसके मुताबिक शनिवार रात करीब 7 बजे की यह घटना नारायणपुर जिले के हितपुला गांव में घटी है. जहां गांव के ही पुनीत उसेंडी ने अपने पड़ोसी चन्द्र उसेंडी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी ने मृतक का सिर धड़ से अलग कर दिया और उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया.
अकेला पाकर आरोपी ने की हत्या:
चन्द्र उसेंडी अपनी पत्नी के साथ गांव में बीज-चूरू त्योहार में शामिल हुआ था. शनिवार शाम को जब वह अकेला घर लौटा तो आराम करते समय आरोपी ने उस पर हमला किया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पुनीत उसेंडी अपने भाई और बेटी की मौत का जिम्मेदार चन्द्र उसेंडी को मानता था. उसका दावा है कि मृतक ने जादू-टोना किया था, जिससे उसकी परिजन असमय चल बसे। इसी संदेह और बदले की भावना में उसने यह क्रूरतम कदम उठाया.
आरोपी ने किया सरेंडर:
हत्या के बाद आरोपी रातभर गांव के पुलिया के नीचे छिपा रहा और अगले दिन सुबह वह पांच किलोमीटर पैदल चलकर खुद धनोरा थाना के सामने आकर खड़ा हो गया. उसी दौरान गांव के अन्य ग्रामीण हत्या की सूचना लेकर थाने पहुंचे. पुलिस की नजर जब आरोपी पर पड़ी, तो उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया.
यह घटना आदिवासी अंचलों में आज भी मौजूद अंधविश्वास की गंभीर समस्या को उजागर करती है. जादू-टोने के संदेह में हुई इस वीभत्स हत्या से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.