कोंडागांव:- शहर के बीचों बीच स्थित ऐतिहासिक राम मंदिर तालाब में हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य में लापरवाही अब हादसे का कारण बनने लगी है. मेन सिटी में 2 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुआ यह विकास कार्य निर्धारित समय अवधि बीत जाने के बावजूद आज भी अधूरा पड़ा है.
रविवार को कोंडागांव में हुआ हादसा:
रविवार को कोंडागांव में बड़ा हादसा हुआ. यहां राम मंदिर तालाब का जो हिस्सा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से सटा हुआ है, वह आज अचानक ढह गया. इस गिरावट के साथ सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग और स्ट्रीट लाइट के खंभे भी टूटकर गिर पड़े. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर तो नहीं है, लेकिन घटनास्थल के बिल्कुल पास से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन और ट्रांसफर के खंभे के गिरने की आशंका बनी हुई है.
स्थानीय लोगों में दिखी नाराजगी:
इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में बड़ी नाराजगी दिखी है. लोगों का कहना है कि यह पूरा कार्य खानापूर्ति और कमीशनखोरी का उदाहरण है. सौंदर्यीकरण कार्य में मिट्टी की भराई, रिटेनिंग वॉल और अन्य तकनीकी पहलुओं को नजरअंदाज किया गया है. प्रशिक्षित इंजीनियरों की निगरानी के बावजूद कार्य की गुणवत्ता सवालों के घेरे में है.
हरकत में जिला प्रशासन:
इस घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में है. जिला प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत कार्य को शुरू किया गया. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि सुरक्षा के सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. जिला प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए रखने का दावा कर रहा है.