जांजगीर चांपा। जिले पुलिस ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाही करते हुए दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 24 पेटी शराब जब्त की गई है। जब्त शराब की कीमत 1 लाख 44 हजार रुपए आंकी जा रही है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि जिले में लगातार अवैध शराब की तश्करी की शिकायत आ रही थी। इसके बाद एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को रात में गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग के निर्देश दिये। नवागढ़ पुलिस ने रविवार की रात चेकिंग के दौरान टाटा जेस्ट कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 24 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
आरोपी के कब्जे से गोवा ब्रांड की शराब जब्त हुई है। इसमें मध्य प्रदेश के धार जिले का पता दर्ज है। पुलिस ने नवागढ़ थाना क्षेत्र मुड़पार गांव निवासी दिलीप दास महंत को गिरफ्तार किया है। वही दूसरा आरोपी सन्नी सिंह पूर्णिया बिहार को भी गिरफ्तार किया है।