रायपुर :- राज्य दवा निगम (सीजीएमएससी) ने सेफोटैक्सिम इंजेक्शन के उपयोग पर रोक लगा दी है। मरीजों पर इसके प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की शिकायत के बाद यह रोक लगाई गई है। सभी केंद्रों से स्टॉक वापस मंगा लिया गया है।
बता दें कि इंजेक्शन की आपूर्ति सीजीएमएससी से की गई थी। बैच नंबर सीटी4214 है। निर्माण तिथि जुलाई 2024 और समाप्ति तिथि जून 2026 है। महासमुंद और कोरबा के स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा की गई शिकायत में बताया गया कि इस इंजेक्शन को लगाने से मरीजों की तबीयत बिगड़ रही है। जिसके बाद इसके उपयोग पर रोक लग गई है।