
कोरबा: निगम अमले के रवैये से नाराज बस्ती के लोगों ने निरीक्षण पर पहुंचे महापौर और अधिकारियों को बंधक बना लिया।
दरअसल मामला जिले के 15 ब्लॉक इलाके का है, जहां मैग्जीन भांठा मोहल्ले के बगल में ही निगम ने कचरे का यार्ड बनाया है, जिसके दुर्गंध से परेशान लोगों ने मुहल्ले में कचरा डंप करने का विरोध करते हुए यार्ड के गेट पर ताला लगा दिया।
महापौर राजकिशोर प्रसाद और अधिकारी अंदर ही फंस गए, जिसके बाद महापौर ने 15 दिनों में कचरा खाली कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। बस्ती के लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था