जगदलपुर :- छत्तीसगढ़ के जगदलपुर-बस्तर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक पुलिस जवान ने संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली। बता दें परपा क्षेत्र के सरकारी पुलिस क्वार्टर में एक पुलिस जवान ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.
फंदे पर लटका मिला शव
मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस विभाग में इस घटना को लेकर शोक का माहौल है. जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी संदीप बाकला का हाल ही में लोहंडीगुड़ा ट्रांसफर हुआ था, लेकिन उसने अभी तक नई पोस्टिंग में जॉइन नहीं किया था. वह ट्रैफिक विभाग में लंबे समय से सेवा दे रहा था. उसका शव फंदे पर लटका मिला. जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.फिलहाल सुसाइड का कारण अज्ञात है. पुलिस जाँच में जुट गई है.