जांजगीर-चांपा:- धाराशिव गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक 24 वर्षीय युवक का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला है, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
धाराशिव गांव में सोमवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब स्थानीय लोगों ने अजय कुमार चौहान उर्फ पप्पू (24 वर्ष) को उसके ही घर के कमरे में फांसी पर लटका पाया। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी सोमवार से मायके गई हुई थी, वहीं युवक घर पर अकेला था। घटना की सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को पामगढ़ सीएचसी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद शोक का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस का बयान:
पामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि “मृतक अजय चौहान के आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।