रायपुर:- सीजीबीएसई के 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. आज बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे. सीएम विष्णुदेव साय दोपहर 3 बजे बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा करेंगे.
कहां पर मिलेगी रिजल्ट की पूरी जानकारी?: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की जानकारी सीजीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट results.cg.nic.in पर मिलेगी. यहां पर परीक्षार्थी ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकेंगे. सीएम विष्णुदेव साय एक साथ 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा करेंगे.
सीजीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2025 में हुई थी. छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से और कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से शुरू हुई थी. 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार कुल 2,40,341 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. वही दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की संख्या 3,28,450 थी. बोर्ड की परीक्षाओं के लिए प्रदेश में कुल 2397 केंद्र बनाए गए थे.
26 मार्च से शुरू हुई थी कॉपी चेकिंग: 26 मार्च से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के कॉपियों की चेकिंग शुरु हुई थी. 36 मूल्यांकन केंद्रों में आंसर शीट की जांच शुरू हुई थी. करीब 17 अप्रैल तक कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया चली. उसके बाद टेब्युलेशन और रिजल्ट की अन्य प्रक्रिया शुरू हुई. सभी तकनीकी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अब 7 मई को रिजल्ट जारी होने जा रही है.