रायपुर :- ED ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेले के बेटे चैतन्य बघेल को आज गिरफ्तार कर रायपुर कोर्ट में पेश किया। वही कोर्ट ने चैतन्य बघेल को 5 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि ED की टीम ने आज सुबह 6 बजे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में छापा मारा था और कुछ घंटे पूछताछ के बाद चैतन्य को हिरासत में लिया था।
जानकारी के अनुसार, ED की टीम ने आज सुबह 6 बजे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में छापा मारा. कई घंटे पूछताछ के बाद ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद रायपुर विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने चैतन्य बघेल को 5 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है।
आपको बता दें कि ED की टीम ने आज सुबह 6 बजे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में छापा मारा। ईडी के अधिकारी तीन गाड़ियों में भूपेश बघेल के आवास पर पहुंचे और भारी संख्या में सुरक्षा जवानों की भी तैनाती की गई है। फिलहाल ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है।