प्रतापपुर। ग्राम पंचायत रेवटी के किसानों ने अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार पिलखा क्षीर सेंटर सिलफिली द्वारा दुग्ध की खरीदी व भुगतान न करने के विरोध में बुधवार को सुबह 10 बजे से बनारस मार्ग पर स्थित 11 नंबर में चक्काजाम किया। आंदोलन किसानों ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों से लिखित आश्वासन की मांग की। इसे लेकर काफी देर तक गतिरोध की स्थिति बनी रही।
लंबी चर्चा के बाद अधिकारियों की ओर से मिले लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ। घंटों चले आंदोलन के कारण बनारस रोड में आवागमन प्रभावित रहा। किसानों द्वारा किए जा रहे चक्काजाम को समाप्त कराने एसडीएम , पिलखा क्षीर सेंटर के नोडल अधिकारी , जनपद पंचायत सीईओ व एसडीओपी पुलिस धरना स्थल पर पहुंचे । उन्होंने किसानों से मौखिक रूप में कहा कि किसानों की समस्या का जल्द निराकरण किया जाएगा।
किसान लिखित में आश्वासन मांग रहे थे। वहां मौजूद अधिकारियों ने लिखित में आश्वासन देते हुए कहा कि पिलखा क्षीर सेंटर के ऊपर जिन किसानों की दुग्ध की राशि बकाया है जब तक उसका भुगतान नहीं कर दिया जाता तब तक दुग्ध को तो क्रय नहीं कर पाएगा। एक समय में जितना भी दुग्ध का उत्पादन हो रहा है उसे क्रय करता रहेगा। जिस दिन किसानों के दुग्ध का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा उस दिन से पिलखा क्षीर सेंटर किसानों से दुग्ध क्रय हो सकेगा।