वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2024 को अपने छठे बजट की घोषणा करने जा रही है. वैसे यह चुनावी वर्ष है, इसलिए सीतारमण अंतरिम बजट की घोषणा करेंगी. लोकसभा चुनाव के बाद नई कैबिनेट के गठन के बाद पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. सीतारमण ने पहले कहा था कि इस बजट में बड़ी घोषणाएं नहीं हो सकती हैं. उसके बाद भी इस बजट में आयुष्मान भारत से लेकर पीएम किसान योजना तक कुछ सरकारी योजनाओं में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर वो कौन-कौन सी योजनाएं हो सकती हैं.
आयुष्मान भारत योजनाजानकारी के अनुसार केंद्र आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य कवर को वर्तमान में 5 लाख रुपए से दोगुना कर 10 लाख रुपए करने के प्रस्ताव पर काम कर रहा है. 1 फरवरी को अंतरिम बजट भाषण के दौरान इसकी घोषणा होने की उम्मीद है. इस ऐलान के बाद योजना पर प्रति वर्ष 12,076 करोड़ रुपए एक्स्ट्रा खर्च होने की उम्मीद है
.महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनामीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एमजीएनआरईजीएस) के लिए आवंटन को वर्तमान में 60,000 करोड़ रुपए से लगभग 47 फीसदी बढ़ाकर 88,000 करोड़ रुपए करने की संभावना है. इसका मुख्य कारण देश के ग्रामीण हिस्सों में योजना के तहत रोजगार की मांग को पूरा करना है. गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2023 में केंद्र ने इस योजना पर करीब 90,000 करोड़ रुपये खर्च किए थे. वित्त वर्ष 2025 में, ग्रामीण विकास मंत्रालय ने केंद्र से बजट पूर्व परामर्श में योजना के लिए 1.1 ट्रिलियन रुपए आवंटित करने को कहा था.
पीएम-किसानकेंद्र सरकार अंतरिम बजट में पीएम किसान योजना को जारी रखने और मुमकिन है कि किस्त को 2 से 4 हजार रुपए करने की भी घोषणा कर सकती है. अभी तक सरकार की ओर 15 किस्त दी जा चुकी है. प्रत्येक किस्त में दो हजार रुपए दिए जाते हैं. हर साल 3 किस्तों के साथ कुल 6000 जारी किए जाते हैं. जिसे डबल किया जा सकता है.फेम स्कीममीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र आगामी बजट में अपनी फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) योजना के तीसरे फेज को लॉन्च करने की संभावना है.
