: आजकल हर किसी के हाथ में मोबाइल देखा जा सकता है. कई बार मोबाइल को देख कर ही व्यक्ति के बारे में पता लगाया जा सकता है. दरअसल व्यक्ति अपने मोबाइल को ही अपनी पहचान बनाने लगता है, उसे अपनी तरह ही सजाने लगता है, जैसे कि मोबाइल का वॉल पेपर. यह वॉल पेपर व्यक्ति के तरक्की में सहयोग भी कर सकता है, आइए जानें कैसे!
मोबाइल को देख कर ही व्यक्ति की पहचान की जा सकती है. दरअसल आज कल मोबाइल को अपने व्यक्तित्व के अनुसार उसे सजाने का ट्रेंड सा चल पड़ा है. जिसमें मोबाइल का वॉल पेपर आजकल अहम भूमिका निभा रहा है. बता दें कि मोबाइल का वॉलपेपर केवल व्यक्ति का व्यक्तित्व ही नहीं बल्कि उसकी तरक्की का भी कारण बन सकता है वह कैसे आइए जानें. वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे वॉल पेपर हैं जिन्हें यदि व्यक्ति अपने मोबाइल का वॉलपेपर में लगा लें तो उसके तरक्की केवल रास्ते ही नहीं खुलेंगे बल्कि कई और लाभ मिल सकते हैं, आइए जानें कौन कौन से मोइल वॉलपेपर से कैसे मिलेंगे लाभ!
यदि लेपटॉप या मोबाइल के वॉल पेपर में व्यक्ति की सीढ़ियां चढ़ती हुई तस्वीर लगाता है तो उसे उसकी मेहनत के अनुसार लाभ मिलने लगता है. इसके साथ ही धन में वद्धि के नए रास्ते भी खुल जाते हैं.मानसिक शांति देगा ये वॉल पेपरयदि मन किसी बात को लेकर चिंता में या किसी प्रकार का तनाव है तो मोबाइल के वॉलपेपर में बारिश की बूंदे या फिर योग मुद्रा वाला वॉलपेपर लगाएं. ऐसा करने से मन तो शांत होगा ही साथ ही काम में ध्यान लगेगा.
जल्द बनने लगेंगे शादी के संयोगयदि लंबे समय से शादी करने के प्रयास में लगे हुए हैं, पर कहीं भी बात नहीं बन पा रही तो टेंशन ना लें. वास्तु शास्त्र के अनुसार मोबाइल के वॉलपेपर पर गुलाब के फूल के वॉलपेपर लगाएं. दरअसल गुलाब के फूल का संबंध शुक्र ग्रह से है और शुक्र दांपत्य जीवन का कारक है. ऐसा करने से शादी में आ रही किसी भी प्रकार की बाधा दूर हो जाएगी.
