
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा करते हुए कहा है कि अब प्रदेश में धान खरीदी के लिए पंजीयन 10 नवम्बर तक होगा। इसके पहले धान खरीदी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक थी।
बता दें कि धान खरीदी पोर्टल में आ रही तकनीकी समस्या को देखते हुए पंजीयन के लिए समय बढ़ाया गया है। समय नहीं बढ़ाया जाता तो पंजीयन के अभाव में किसान धान बेचने से वंचित होते, किसानों के हित में सरकार 10 दिन का समय बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि प्रदेश में एक दिसंबर से धान की खरीदी होना है।