रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड के नतीजे शुक्रवार को जारी किए जाएंगे। थोड़ी देर में रिज्लट अपलोड होंगे। 10वीं और 12वीं के नतीजे ओपन स्कूल की वेबसाइट http://www.sos.cg.nic.in और http://www.result.cg.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं.
गुरुवार को जारी नोटिस में छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड ने बताया था शुक्रवार को दोपहर 12 बजे राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट पर छात्र नतीजे देख पाएंगे. रिजल्ट जारी करने की तैयारी राज्य ओपन स्कूल की तरफ से की जा रही है. राज्य में करीब 1 लाख 20 हजार छात्रों ने ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है. इस वर्ष 1 अप्रैल से 2 मई के बीच राज्य में ओपन स्कूल की परीक्षा हुई थी. परीक्षा में करीब 1 लाख 20 हजार 10वीं और 12वीं के छात्र शामिल हुए थे.
ओपन स्कूल की मुख्य परीक्षा के साथ ही प्रैक्टिकल की परीक्षाएं भी ली गई थीं. 12वीं की परीक्षा 1 अप्रैल से 2 मई तक और दसवीं की परीक्षा 4 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित की गई थी.