प्रदेश महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा ने जलाया दिया व लहराया जीत का परचम
जय व्यापार पैनल के समर्थकों में खुशी की लहर… भारी उत्साह
खरसिया, 22 मार्च। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के बहुप्रतीक्षित चुनाव परिणाम आ चुके हैं जिसके अनुसार व्यापारी जगत में लोकप्रिय, व्यापारियों की समस्याओं के लिए संघर्षरत अमर पारवानी एवं उनके जय व्यापार पैनल ने चेंबर के इतिहास में पहली बार जोरदार जीत दर्ज की है। आज तक के चेंबर चुनाव के इतिहास में जय व्यापार पैनल के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष के अलावा बड़ी संख्या में अनेक जिलो से प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश मंत्री बहुमत के साथ जीतकर विजयी हुए हैं, जबकि व्यापारी एकता पैनल को चेंबर के इतिहास में पहली बार व्यापारियों ने पूरी तरह से नकार दिया है जिसके कारण उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।
चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अमर पारवानी ने 2258 वोटो से जीत दर्ज कर योगेश अग्रवाल को करारी शिकस्त दी, प्रदेश महामंत्री पद के लिए अजय भसीन ने राजेश वासवानी को 1982 मतों से हराया एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष पद के लिए उत्तम गोलछा ने निकेश बरड़िया को 1547 वोटो से परास्त किया। 21 मार्च को निर्धारित समय सुबह 10:00 बजे से मतगणना प्रारंभ हो गई थी, प्रारंभ में सभी जिलों से उपाध्यक्ष एवं मंत्री पद के प्रत्याशियों का चुनाव परिणाम आया, उसके पश्चात देर रात प्रदेश कोषाध्यक्ष, महामंत्री एवं अध्यक्ष पद के चुनाव का परिणाम सामने आया।
जय व्यापार पैनल के प्रमुख अशोक अग्रवाल (पत्रकार), नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा, प्रेस क्लब खरसिया के अध्यक्ष रामनारायण संटी सोनी, पूर्व पार्षद विकास विक्कल, भाजपा नेता श्रीचंद रावलानी, कैलाश अग्रवाल (दवाई), जयप्रकाश अग्रवाल (जेपी हमालपारा), हितेन मोदी, रमेश अग्रवाल (खानमुंडा), एल्डरमैन गणेश फोटवानी, प्रेम अग्रवाल (मालू), छेदी शर्मा, संतोष अग्रवाल (भाले), सुभाष अग्रवाल, डॉक्टर श्रवण श्रीवानी, छेदीलाल गोयनका, अमित चंदवानी, श्याम सराफ, नरेश गोयल (ओम), राजेंद्र अग्रवाल (गीता ट्रेडर्स), नानक अम्बवानी, सुरेश अग्रवाल (अमन ट्रेडर्स), अनिल शर्मा अध्यक्ष जिला राइसमिल एसोसिएशन रायगढ़, गुलाब गुप्ता, संजय अग्रवाल (टोपी) एवं जय व्यापार पैनल के समर्थकों ने अमर पारवानी एवं उनके पैनल के प्रत्याशियों की शानदार विजय पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।