कोरबा, 21 मार्च। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के बीते दस दिनों से चले आ रहे चुनावी घमासान के नतीजे रविवार 21 मार्च को सामने आ जाएंगे। राजधानी रायपुर के देवेन्द्र नगर स्थित गुजराती स्कूल में सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ चैंबर के इस घमासान में प्रदेश अध्यक्ष के लिए अमर पारवानी व योगेश अग्रवाल के बीच सीधी टक्कर है। इसके साथ ही प्रदेश महामंत्री अजय भसीन व राजेश वासवानी तथा प्रदेश कोषाध्यक्ष के लिए उत्तम गोलछा व निकेश बरड़िया के बीच टक्कर है। इनके साथ ही उपाध्यक्ष व मंत्री है। ताजा परिणाम के अनुसार जय व्यापार पैनल आगे चल रहा है।
निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा ने बताया कि मतगणना की यह प्रक्रिया पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा प्रहरियों की निगरानी में हो रही है। चैम्बर ऑफ कॉमर्स चुनाव के ताजा परिणाम की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के लिए कोरबा जिला मंत्री पद पर परमानंद अग्रवाल प्रचंड मतों से विजयी हुए कुल 128 मत में से 100 मत परमानंद अग्रवाल को प्राप्त हुए, दूसरे पक्ष को केवल 28 मत प्राप्त हुए। tv36hindustan की ओर से बहुत-बहुत बधाई।