
रायपुरः- छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में बने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेली जा रही है. सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में आज का मुकाबला इंडिया लीजेंड्स (India Legends) और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के बीच होगा. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अफ्रीका की टीम को आज जीत की जरूरत है. वहीं इंडिया लीजेंड्स सेमीफाइनल से पहले टॉप पर पहुंचने के इरादे से उतरेगी.
दोनों टीमों के बीच मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इंडियन टीम (India Legends) आज अपना लीग फेज का अंतिम मुकाबला खेलेगी, वहीं अफ्रीकी टीम का अंतिम मुकाबला 15 मार्च को बांग्लादेश से होगा. आज कांटे की टक्कर की मैच को देखने के लिए छत्तीसगढ़ शासन की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके और उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुँची और रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज 2021 के अन्तर्गत इंडिया लीजेंड और साउथ अफ्रीका लीजेंड के बीच हुए मैच का आनंद लिया।