
रायपुर Raipur : छत्तीसगढ़ के चार नगर निगमों सहित 15 निकायों में 20 दिसंबर को मतदान होना है। मतदान की घड़ी नजदीक आते ही चुनावी शोर बढ़ गया है। रायपुर के बीरगांव सहित दुर्ग जिले के तीनों नगर निगमों में शहरी सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और भाजपा के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और अन्य मंत्रियों ने नगरीय निकायों की कमान संभाल ली है।दूसरी तरफ शहरों में भाजपा की सरकार बनाने के लिए भी दिग्गजों ने मोर्चा संभाल लिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित प्रदेश सह प्रभारी नीतिन नबीन भी प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं, तो बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, विधायक शिवरतन शर्मा सहित भाजपा के आला नेता भी जमकर प्रचार में जुटे हुए हैं।