
रायपुर Raipur : छत्तीसगढ़ राज्य के गठन को 21 साल हो चुके हैं। पहली सरकार कांग्रेस को मध्यप्रदेश से विभाजन की वजह से मिल गई थी, जिसके बाद भाजपा ने पहली निर्वाचित सरकार बनाई और 15 सालों तक निष्कंटक राज किया। कांग्रेस लगातार भाजपा के खिलाफ जीत की कोशिश करती रही, लेकिन सफलता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अध्यक्षीय कार्यकाल में मिला।
साल 2018 के निर्वाचन में भूपेश बघेल की अगुवाई वाली कांग्रेस ने भाजपा से उन 15 सालों का हिसाब ऐसा चुकता किया, कि विधानसभा में भाजपा अपना सम्मान तक नहीं बचा पाई और महज 14 सीटों पर सिमटकर रह गई।
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में पहली बार जीत हासिल की, लेकिन यादगार जीत दर्ज की। 17 दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ लिया और अपनी सरकार का गठन किया। प्रदेश में भूपेश सरकार 17 दिसंबर 2001 को अपने तीन साल पूरी करने वाली है।
सरकार के तीन साल सफलतापूर्वक पूरे होने को लेकर 17 दिसंबर को ही ‘रन फॉर छत्तीसगढ़’ सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद होकर प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस दिन के साक्षी बनें और ज्यादा से ज्यादा लोग इन प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी निभाएं।