
रायपुर। सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक नर्स ने बेहद अनोखे स्टाइल से लकवाग्रस्त मरीज को डांस के बहाने एक्सरसाइज करवा दिया. डॉक्टर्स को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है.आखिर अगर किसी इंसान की लाइफ खतरे में होती है तो यही डॉक्टर्स सबसे पहले उन्हें जीवन की उम्मीद देते हैं.

जहां डॉक्टर्स इलाज करते हैं, वहीं अगर मरीज अस्पताल में एडमिट है तो उसकी छोटी-बड़ी सुविधाओं का ध्यान नर्स रखती है. ऐसे में नर्स के रोल को भी नकारा नहीं जा सकता. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि मरीज को ठीक करने में डॉक्टर्स और नर्स का कितना बड़ा योगदान होता है.

नर्स को डांस करता मरीज भी थिरकने लगा. पेशेंट बेड पर लेटे-लेटे ही डांस कर रहा था. जो पेशेंट अपनी बॉडी नहीं मूव कर पाता, वो काफी ख़ुशी के साथ अपने हाथों को हिला रहा था. पेशेंट की ख़ुशी उसके चेहरे पर साफ झलक रही थी. नर्स द्वारा इस अनोखे अंदाज में थेरेपी देने का वीडियो लोगों के दिल को छू गया. लोगों ने नस की काफी तारीफ की. ट्विटर पर जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. लोग नर्स की खूब वाह-वाही कर रहे हैं.