
कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का खौफ अब छत्तीसगढ़ में भी देखने मिल रहा है। विदेश से आये 166 यात्रियों को क्वारंटाइन करवाया गया है। जिन यात्रियों को 7 दिन क्वारेंटाइन किया गया है, आठवें दिन उनका दोबारा आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा।
अगर वह पॉजिटिव पाए जाते हैं तो दोबारा उनको 7 दिन के लिए क्वारंटाइन कर इलाज जारी रखा जाएगा। विदेश से कुल 166 यात्री लौटे छत्तीसगढ़, किया गया कोरोना टेस्टकेंद्र सरकार ने राज्यों को भी विदेशों से आने वाले यात्रियों की टेस्टिंग और ट्रेसिंग को कहा है।
अब तक विदेशों से आए 166 यात्रियों में से 76 रायपुर के यात्री हैं और 18 बिलासपुर के यात्री। छत्तीसगढ़ लौटे सभी यात्री सऊदी अरब, आईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, दुबई सहित 15 से अधिक देशों से रायपुर लौटे हैं। सभी का रायपुर एयरपोर्ट में कोरोना टेस्ट किया गया। जिसके बाद उन्हें 7 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है। एएनएम द्वारा क्वॉरेंटाइन पर रह रहे लोगों पर निगरानी रखी जा रही है।
विदेश से 76 यात्रियों में 19 लापता
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि विदेशों से लौटे लोग जिस एरिया में क्वारंटाइन हैं वहां की एएनएम को नजर रखने का निर्देश दिया गया है। अगर कोई घूमता हुआ पाया गया, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। विदेशों से लगभग 76 यात्री रायपुर लौटे हैं, जिसमें से 19 यात्री लापता है। उनका फोन बंद आ रहा है। लगातार एएनएम द्वारा उन्हें ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन उनका पता नहीं चल पा रहा है।