रायगढ़, 1 अप्रैल। छत्तीसगढ़ भाषा व फिल्मों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान व् विशिष्टता देने में छत्तीसगढ़ कला संस्कृति के पुजारी उच्च कोटि के वरिष्ठ कलाकार निर्माता व निर्देशक मोहन सुंदरानी का नाम बड़े ही सम्मान से लिया जाता है। वही छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ की संस्कृति को राष्ट्रीय व अंतरास्ट्रीय स्तर में पहचान देने के लिए छत्तीसगढ़ के अनेक कलाकार अपने एल्बम व फिल्मो के जरिये प्रयासरत है जिसमे अब कुछ फिल्मो के राष्ट्रीय व अंतरास्ट्रीय पर सराहना मिलने से छत्तीसगढ़ के कलाकारों का आत्म विश्वास बढ़ने लगा है। छत्तीसगढ़ फिल्मों की इन्ही श्रंखला में अब प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक मोहन सुंदरानी की छत्तीसगढ़ी एल्बम तोर बिन जिया नहीं जाये आज दिनांक 1 अप्रैल को सुबह 7 बजे यू ट्यूब चैनल सुंदरानी (SUNDRANI) में रिलीज़ हो गयी है। वहीं छत्तीसगढ़ के सिंगर शिवम् वैष्णव जो गायन विधा के क्षेत्र में किसी परिचय के मोहताज नहीं व प्रसिद्ध गायिका सोनिया पटेल अपने मधुर स्वर से हर दिल को जीत रहे है वही एक उभरता कलाकार जो छतीसगढ़ फिल्मी दुनिया में पहचान बनाने के प्रयास में लगे है नए उभरते युवा सितारे मुकेश साहू और अनुभवी अभिनेत्री जो कला के हर क्षेत्र में निपूर्ण है इशिका यादव जिसे म्यूजिक दिया है कुशल महंत व भोला सिंह व म्यूजिक अरेंजर भवानी गुरु रायगढ़ ,गीतकार – रामकृष्ण दास रिकॉर्डिंग स्टूडियो गुरु म्यूजिक लैब रायगढ़ , डायरेक्टर & कोरियोग्राफर – नागेश राठौर, कैमरा – जीतू राठौर एंड टीम विशेष धन्यवाद अमित विश्वास (रिंकू) व निर्माता मोहन सुंदरानी की विशेष भूमिका है आप इस वीडियो को दिए गए लिंक में देख सकते है।
Previous Articleकोरोना नियंत्रण के लिए बनाया नया सूत्र ‘स्वयं अनुशासन’,व्यापारी संगठनों ने हर संभव सहयोग करने का दिया भरोसा
Next Article काँग्रेस ने असम के लोगों को बम, बंदूक थमाया – मोदी