
भिलाई की फिल्म 4SUM ने जीता एक और अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड
नीरज ग्वाल ने जीता बेस्ट डायरेक्टर और 4 SUM बनी बेस्ट फ़ीचर फ़िल्म
रायपुर, 13 मार्च। दरभंगा में 26,27,28 फरवरी को आठवां अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल संपन्न हुआ|जिसमे देश विदेश की 40 से अधिक फिल्मो को प्रदर्शित किया गया | इस फेस्टिवल में भिलाई के नीरज ग्वाल को उनकी फिल्म 4SUM के लिए बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फ़ीचर फिल्म का ख़िताब मिला | दरभंगा के ज्यूरी मेंबर्स के साथ ही , दर्शकों ने भी फिल्म की काफी सराहना की। gulty engineers के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स पर आधारित है ,बता दे की इस फिल्म के निर्देशक नीरज ग्वाल भी एक इंजीनियर है जिन्होने 2013 में राजनांदगाव के सी आई टी कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की और उसके बाद अपने फिल्म बनाने के सपने को पूरा करने मुंबई का रुख किया | मुंबई में अलग-अलग जगह तजुर्बा हासिल करने के बाद उन्होंने खुद कहानी लिखी और उसे बनाने की योजना बनाई |
नीरज ग्वाल इस फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं। 2016 में उन्होंने इसे लिखना शुरू किया और 2017 में फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले का नेशनल फिल्म डिवीजन ऑफ इंडिया( NFDC ) SCRIPT LAB 2017 में चयन हुआ।

फिल्म की पूरी शूटिंग 2017 में भिलाई,और उसके आसपास की जगहों में हुई | फिल्म के सारे कलाकार भिलाई और राजनादगांव के रंगमंच से हैं | फिल्म में तकनीकी टीम मुंबई से है | छत्तीसगढ़ के भिलाई में पले-बढ़े नीरज ग्वाल की यह पहली हिंदी फीचर फिल्म है |
4SUM चार दोस्तों के इर्द गिर्द रची गई एक काल्पनिक कहानी है। जिसमें
यशवंत आनंद गुप्ता ,प्रणव चंद्राकर , सौरभ बुराडे ,अरुण कुमार मिश्रा , नीरज उके ,पंखुड़ी श्रीवास्तव और अजीत रहाणे ने मुख्य भूमिका निभाई है। इनके साथ ही छत्तीसगढ़ सिनेमा और रंगमंच के वरिष्ठ कलाकार अनिल शर्मा , वंदना भगत ,सुब्रत शर्मा और कौशल कुमार उपाध्याय ने भी इस फिल्म में अपने अभिनय की गहरी छाप छोड़ी है | साथ ही जयराम भगवानी, के के सिंह ,सूरज कुमार ,शमीम आलम ,देव कुमार, सुरभि श्रीवास्तव, जान्हवी आचार्य , आयुषी पिल्लई ,मनीष गुप्ता ,माहिरा खान भी अलग अलग किरदार में नज़र आएंगे|
तकनीकी कलाकार
प्रोडूसर – अभिषेक ग्वाल
सह प्रोडूसर – कल्याणी चंद्राकर , नीरज ग्वाल
कैमरामैन – अंशुल अग्रवाल
एडिटर – ऋषिराज भट्टाचार्य
आर्ट और मेकअप – शमीम आलम
साउंड रिकार्डिस्ट – आशीष गुराव
साउंड डिज़ाइन – नीलेश जटवा
म्यूज़िक – नीलेश पतंग
लिरिक्स -कवी जुवाना
असिस्टेंट कैमरा – नितीश भरद्वाज , देव कुमार
असिस्टेंट डायरेक्टर – अब्राहम लिंकन , आर्या शर्मा
2018 मे 4SUM का चयन Dharmshala PJLF editing workshop मे हुआ जहां प्रसिद्ध एडिटर जैक्स कामेट्स,ओलिविया स्टीवर्ट और बिना पॉल ने फिल्म के एडिटिंग प्रोसेस को मेंटर किया।
इसके बाद फिल्म कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में चयनित होती गई। टॉप इंडी फिल्म अवार्ड्स टोक्यो 2019, एशियन फिल्म फेस्टिवल लॉस एंजेल्स, हॉलीवुड 2020, इंटरनेशन मूविंग फिल्म फेस्टिवल ईरान 2020, इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020, एनटोलिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020, दरभंगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021, इंटरनेशनल गुवाहाटी फिल्म फेस्टिवल 2021 और अब भी कई फिल्म फेस्टिवल्स में 4SUM दर्शकों और फिल्म प्रेमियों को देखने को मिलेगी।
टॉप इंडी फिल्म अवार्ड्स टोक्यो
टोक्यो, जापान में होने वाला यह एशिया का प्रसिद्ध फिल्म फेस्टिवल है , जब 4SUM का यहां चयन हुआ तब फिल्म का फाइनल कट नहीं बना था ,फिल्म वर्क इन प्रोसेस थी ,फिर भी टोक्यो की ज्यूरी ने फिल्म को सराहा और इसके निर्देशक नीरज ग्वाल को को बेस्ट डायरेक्टर के खिताब से नवाजा और साथ ही यशवंत आनंद गुप्ता जो की राज का किरदार निभा रहे हैं ,उन्हें बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया इसके साथ फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट राइटिंग के लिए भी नॉमिनेशन मिला।
4SUM ना केवल हमारे राज्य अपितु देश का नाम विश्व सिनेमा में आगे लेकर जा रही है उसके लिए 4SUM की पूरी टीम को बधाई।