
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आज जारी तमाम आदेशों में से महत्वपूर्ण की सूची में शामिल एक आदेश यह भी है, जिसमें कहा गया है कि उच्चतर न्यायिक सेवा के वरिष्ठ सदस्य रामकुमार तिवारी अब छत्तीसगढ़ शासन में विधि एवं विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव होंगे। रायपुर। 1994 में न्यायिक सेवा में आये राम कुमार तिवारी अब छत्तीसगढ़ शासन के विधि एवं विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव होंगे। आज इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आदेश जारी कर दिया है। श्री तिवारी इस समय रायपुर (Raipur) में जिला एवं सत्र न्यायाधीश हैं। श्री तिवारी का जन्म 23 सितंबर 1967 को छत्तीसगढ़ के ही सारंगढ़ में हुआ। वे 1994 में न्यायिक सेवा में आए। इस दौरान वे बेमेतरा और जगदलपुर में जिला न्यायाधीश रहे। इस समय वे रायपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश हैं। आपको बता दें कि श्री तिवारी इसके पूर्व भी विधि विभाग में अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। लेकिन नए आदेश के बाद अब वे प्रमुख सचिव होंगे।
