अयोध्या। छोटा महंत सूरज दास की बहुत चर्चा हो रही है. 12 साल के महंत सूरज दास ने मीडिया से बातचीत में कहा, ये उनका सौभाग्य था कि उन्हें निमंत्रण मिला था. लेकिन उन्होंने ऐतिहासिक अवसर को गंवा दिया. ये बीजेपी का कार्यक्रम नहीं है. ये पूरे सनातनधर्मियों का कार्यक्रम है. ये भगवान का कार्यक्रम है. ये मोदी-योगी जी का कार्यक्रम नहीं है.ये राम का कार्यक्रम है. राहुल गांधी का नाम लिए बिना बाल महंत ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर रहे हैं. राम को नहीं मानने वाले कैसे देश जोड़ो यात्रा पर निकले हैं?