आप सभी को ज्ञात है कि लोकतंत्र का सबसे बडा़ चुनाव लोकसभा चुनाव अंतिम चरण 7 मई को होना है जिसमें गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले से बहुतायत रूप से कर्मचारियों अधिकारियों की ड्यूटी लोकसभा कोरबा में लगाई गयी है जिसमें मतदान दलों के आगमन पर प्री.मै. आदिवासी बालक छात्रावास छुरी विकास खण्ड कटघोरा जिला कोरबा के अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार साहू ने तिलक लगाकर पुष्प से स्वागत आरती वंदन एवं श्रीफल तोड़कर मिष्ठान वितरण किया गया |

मतदान दलों में प्रीतम कोशले, कुंवारे लाल गुप्ता,कुन्दन चतुर्वेदी,तरुण नामदेव,ललित भास्कर,आर.एन.बंजारे,शिव लोनिया,रूप नारायण कंवर,रमेश यादव,केशर दुबे,उत्म चंद्राकर,तारन जाटवर,मुकेश शर्मा,केन्दा सिंह,रमेश कश्यप,जगदीश गंधर्व सहित जी पी एम जिले के अन्य साथीगण उपस्थित रहे |
