छत्तीसगढ़ :– राजधानी रायपुर में आज अखंड ब्राह्मण समाज का आज बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस विराट संस्कृत विद्वत सम्मेलन में सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए. ये कार्यक्रम सरयूपारीण ब्राह्मण सभा भवन आयोजित की गई है. जानकारी के मुताबिक यह एक सरयूपारीण ब्राह्मण सभा एवं संस्कृत भारती का कार्यक्रम है. जिसमें सीएम साय शामिल हुए इस बीच उन्होंने विराट संस्कृत विद्वत सम्मेलन को संबोधित करते समाज का धन्यवाद किया और कहा कि, संस्कृति और साहित्य हमारी विरासत का आधार हैं. और आज देवभाषा संस्कृत पर चर्चा हुई हैं.
आधुनिक जीवन में संतुलन संस्कृत से संभव:
सीएम ने आगे कहा कि, संस्कृत भाषा व्याकरण तार्किक चिन्तन दर्शन को बढ़ावा देती है. और विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास भी इसी से संभव है, संस्कृति हमारी आत्मा है, जो विश्व के सामने हमें वरदान देती है. आधुनिक जीवन में शांति और संतुलन संस्कृत से ही संभव हो सकती है.
संस्कृत को समझना अत्यंत आवश्यक:
इसके आगे उन्होंने कहा कि, युवा वर्ग को संस्कृत को समझना अत्यंत आवश्यक हैं, विरासत को समझने के साथ जीवन को समृद्ध किया जा सकता है. तकनीक के माध्यम से संस्कृत शिक्षा को और आगे ले जाया जा सकता है. जिसके लिए संस्कृत साहित्य से जुड़ने के लिए युवाओं को प्रेरित करना होगा.