छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल काफी खुले मिजाज के है. अक्सर उनके कार्यक्रमों में भी देखा जाता है कि आम नागरिकों से बातचीत करने के सहज होते है और हमेशा कुर्ता पजामा में दिखने वाले मुख्यमंत्री आज लेदर जैकेट और स्पोर्ट्स बाइक में धूम मचा रहे है. सीएम का अनोखा अंदाजदरअसल छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में सीएम भूपेश बघेल गोगल लगाए,लेदर जैकेट पहने हुए और स्पोर्ट्स बाइक में राइडिंग करते हुए नजर आ रहे है और इस वीडियो में पंजाबी सिंगर इमरान खान के गाने “आई एम ए राइडर..” के अंदाज में दिख रहे है. इस वीडियो को ट्विटर में काफी पसंद किया जा रहा है.
5 और 6 मार्च को बाईक रेसिंग चैंपियनशिप
अपको बता दें कि राजधानी रायपुर में 05 और 06 मार्च को एम.आर.एफ. नेशनल सुपर क्रास बाईक रेसिंग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेशनल सुपर क्रास बाईक रेसिंग चैंपियनशिप में देश भर से बाइकर्स को छ्त्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया है. वहीं खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन और छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा रायपुर के बूढ़ा तालाब आउटडोर स्टेडियम में रेसिंग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया जा रहा है.
पहले दिन 15 हजार दर्शकों की एंट्री फ्रीरायपुर शहर के बूढ़ा तालाब आउटडोर स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो गई. ग्राउंड में बैठक व्यवस्था से लेकर बाइक रेसिंग के लागातार काम जारी है. वहीं कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए रेसिंग चैंपियनशिप में मैदान की क्षमता की तुलना में 50 प्रतिशत दर्शको को ही आयोजन में प्रवेश दिया जाएगा. पहले दिन के लिए 15 हजार दर्शक मुकाबला फ्री में देख सकते है. लेकिन दूसरे दिन की एंट्री सिर्फ आमंत्रित दर्शको को एंट्री मिलेगी.