रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज हिमाचल दौरा पर रहेंगे। मुख्यमंत्री हिमाचल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल । उल्लेखनीय है कि हिमाचल में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करते हुए कांग्रेस ने बड़ी कमियाबी पाई है।
हिमाचल में पुरानी पेंशन, बेरोजगारी, किसानी और बागबानी जैसे मुद्दों ने जीत दिलाई है। बतौर वरिष्ठ पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक में सीएम बघेल शामिल होंगे। इस बैठक में हिमाचल में मुख्यमंत्री तय करने रणनीति बनेगी।