रायपुर।- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से चर्चा की है। उन्होंने डॉ . अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों की समस्याओं का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री बघेल ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह समय कोरोना मरीजों के उपचार पर सारा ध्यान देने का है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जूनियर डॉक्टर ऐसा कोई गतिरोध उत्पन्न नहीं करेंगे, जिससे कोरोना मरीजों के उपचार में कठिनाई हो।