रायपुर।- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोरोना पीड़ितों की डेड बॉडी स्टोरेज और परिवहन के लिए 2500 रुपए तक की राशि लेने के आदेश का परीक्षण करने कहा है। साथ ही इसके शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं । यह निर्देश मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इसका परीक्षण कर शीघ्र निराकरण करें।